अलविदा धरतीपुत्र: जब नेता जी ने किया था जीत के बाद आने का वादा, कुर्सी पर बैठकर की थी मल्हनी की जनसभा

Desk: धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. यूपी में 3 दिवसीय शोक की की घोषणा की गई है. वही कोई अपनी आखों पर यकीन नही कर पा रहा है कि अब हम सब के बीच नेता जी नही रहे. मुलायम सिंह यादव ने अंतिम जनसभा जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में की थी. यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा जाता है कि वो जिस गांव के पास से गुजरते थे. वहा से वो बता देते थे कि यहां कितने लोगों की भीड़ है और यहां का उम्मीदवार जीतेगा या नही.

नेता जी नें अपनी आखिरी जनसभा जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में की थी. उन्होंने कुर्सी पर बैठकर जनसभा को संबोधित को किया था. यहां पर जनता से नेता जी ने वादा किया था कि जीतने के बाद उन सब से मिलने आएंगे. पारसनाथ यादव के निधन के बाद जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर उनके बेटे लकी यादव को टिकट मिला था.

लकी यादव मुलायम सिंह यादव से चुनाव प्रचार के लिए निवेदन किया था. मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अगले चुनाव में आने का वादा किया । मामूली वोट के अंतर से लकी ने उपचुनाव में जौनपुर के बाहुबली नेता धनंजय सिंह को हरा दिया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव के लिए करहल विधानसभा सीट से प्रचार किया था.

मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. लेकिन उन्हें अपनी बातें याद थीं. खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने अपने संबंधों का निर्वहन किया. 4 मार्च को उन्होंने मल्हनी विधानसभा सीट में लकी यादव के लिए वोट अपील की. कुर्सी पर बैठे रहे मुलायम सिंह यादव के खराब स्वास्थ्य का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चुनावी भाषण में वह कुर्सी पर बैठे रहे. उनको सुनने के लिए भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग इकट्ठा हुए थे.

Related Articles

Back to top button