छात्रा ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करने से किया मना तो सिरफिरे ने मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती..

बागपत : बागपत में छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेज भेजने से रोकने पर दो छात्रों को गोली मार दी गई ।दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र पिछले एक महीने से छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज रहा था। आज उसका भाई और साथी मामले में बात करने के लिए आरोपी छात्रा से मिले। तभी आरोपी छात्र के साथी वहां आए और तमंचे निकालकर छात्रा पक्ष के लोगो पर हमला बोल दिया। जिसमें गोली लगने से दसवीं और बारहवीं कक्षा के दो छात्र घायल हो गए। जिनका बड़ोत अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित पक्ष के युवक आसू ने बताया कि हमारे दोस्त की बहन को पिछले 1 महीने से एक छात्र मैसेज भेज रहा था। आज उसी का निपटारा करने ,उससे बात करने के लिए गए थे ।तभी आरोपी छात्र के दो साथी मौके पर आ गए और तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें आसू और गोल्डी को गोली लगी है। गोली लगने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। और आनन फानन में दोनों छात्रों को बड़ोत सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button