अभिनेता और अभिनेत्री आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते है। अभिनेता रणवीर सिंह ने जबसे अपना न्यूड फोटोशूट करवाया है, तब से लगातार खबरों में बने हुए हैं। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोज के बाद से लगातार हंगामा हो रहा है। कोई उनके खिलाफ एफआईआर करवा रहा है तो कोई फोटोशूट को मानसिक कचरा बोल कर ट्रोल कर रहा है, तो कोई रणवीर के फोटोशूट्स के बारे में सारी जानकारी पता लगा रहा है।
रणवीर सिंह का न्यूड़ फोटोशूट आशीष शाह ने बांद्रा के महबूब स्टूडियो में किया है, जिसको शूट करने में करीब 3 घंटे का वक्त लगा है। आशीष शाह एक फेमस फोटोग्राफर हैं जो देहरादून में रहते हैं। 1854 की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल ब्रिटिश जर्नल ऑफ फोटोग्राफी चुनिंदा उभरते 20 फोटोग्राफर्स की एक लिस्ट निकालते हैं, जिन में आशीष शाह का नाम भी आ चुका है।
रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट के बाद से आशीष शाह चर्चा में बने हुए हैं। आशीष शाह ने राधिका आप्टे के साथ मैग्जीन वोग के कवर पेज के लिए भी काम किया है। सोनम कपूर की पति आनंद आहूजा संग बेबी बंप के साथ रोमांटिक फोटोज वायरल हुई थी, जिसको आशीष शाह ने ही क्लिक किया था।