
मेरठ : वो कहते है ना प्यार में आदमी पागल हो जाता है और कुछ भी कर गुजरता है. ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है जहाँ विदेशी प्रेमिका के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की जान ले ली और हत्या के बाद शव को दफना भी दिया। लेकिन वो कहते है न पुलिस के हाथ बहुत लम्बे होते है तो इस मामले में भी पुलिस ने मामले का बड़ी तत्परता के साथ खुलासा कर दिया.
मेरठ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 6, 2022
➡विदेशी प्रेमिका के लिए पत्नी की कर दी हत्या
➡हत्या के बाद शव को आनन-फानन में दफनाया
➡पिता की शिकायत पर शव निकालकर पोस्टमार्टम
➡पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि
➡पिता ने 35 लाख खर्च कर की थी बेटी की शादी।#Meerut pic.twitter.com/wMfoVdQTHC
आपको बता दे कि मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी आमिर ने इश्क के नशे में अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद उसका दफनाए गए शव को निकलकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त्तार कर लिया है. पिता ने बताया हत्यारोपी आमिर से उसने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूम धाम से की थी और शादी में करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आमिर एक करोड़ रूपए मांग करने लगा.

आरोपी आमिर सात समंदर पार अपनी प्रेमिका के साथ दुबई में सैटल होना चाहता था. उसकी इसी चाहत ने उसको अपनी पत्नी का कत्ल करने पर मजबूर कर दिया. वाह सात समंदर पार अपनी प्रेमिका के साथ सैटल नहीं हो पाया अलबत्ता अपनी पत्नी के कत्ल के जुर्म में सलाखों के पीछे चला गया.