यशराज फिल्म्स ने अपनी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नज़र आएगे। वहीं इस फिल्म में संचय दत्त और सोनू सूद भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आने वाले है।
आपको बता दे कि इस फिल्म का निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। जबकि इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर 1 मिनट 22 सेकेंड का है। जिसमें सभी किरदारों की एक झलक दिखाई गई है। ये फिल्म मुख्य रूप से चंद बरदाई के महाकाव्य पृथ्वीराज रासो से प्रेरित है।
इस फिल्म में पृथ्वीराज के जीवन और चरित्र को दर्शाया गया है। वहीं इस फिल्म का टीज़र रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान की वीरता और उनके जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “वह एक लीजेंड है, पृथ्वीराज चौहान सबसे बहादुर योद्धाओं में से एक है। हमने उनके जीवन की कहानी को यथासंभव प्रामाणिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है। आपको बता दे कि यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।