YOGI 2.0 : सीएम योगी के दोबारा सीएम बनने पर लोगों में ख़ुशी का माहौल, कई शहरों में लोगो ने आतिशबाजी करते हुए बांटी मिठाई…

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लिए। शपथ लेने के साथ ही कानपुर में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है जहा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कानपुर के जाजमऊ इलाके में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई वितरण किया।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ एवं गृह मंत्री समेत 200 से अधिक सभी वीआईपी लगभग शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद है। लखनऊ के इकाना में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और योगी आदित्यनाथ अब यूपी के दोबारा सीएम बन गए।

रायबरेली में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर उनके शहर स्थित आवास पर जश्न का माहौल, अबीर। गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर ढोढ नगाड़ो की धुंन में समर्थक जमकर थिरके।

योगी आदित्यनाथ दोबारा से सीएम पद की शपथ की खुशी में पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के पंचुर में परिवार वालों और गांव के सदस्यों ने ढोल नगाड़ों पर डांस कर खुशी का इजहार किया।

Related Articles

Back to top button