Yogi Cabinet Meeting: CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। गन्ने के दाम में बढ़ोतरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सीएम योगी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। गन्ने के दाम में बढ़ोतरी समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सीएम योगी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

सीएम योगी की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित सीएम आवास में आज सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए कैबिनेट बैठक होगी। आज कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बजट सत्र को लेकर भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। निवेश जमीन पर उतारने की मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही गन्ना मूल्य की दर तय करने के प्रस्ताव की तैयारी है। बता दें, सरकार ने गन्ने के दाम 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था।

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे CM आवास पर कैबिनेट की बैठक करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के सम्बंध में बैठक होगी। अटल आवासीय विद्यालय को लेकर प्रस्तुतिकरण देखेंगे। आज शाम 6 बजे सीएम आवास पर प्रस्तुतिकरण देखेंगे। सीएम योगी शाम 6.30 बजे एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक करेंगे। 8 बजे जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप के साथ डिनर करेंगे। डेलीगेट्स के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button