लखनऊ में विधानसभा के बाहर आज B.Ed ,btc पास अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंच गए, इस दौरान अभ्यर्थी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और 97 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी करने की मांग करने लगे, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वहां से हटने के लिए कहा लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे।
प्रदर्शनकारी जमीन पर लेट गए , इसके बाद पुलिस ने जबरन इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और पुलिस की गाड़ी में बिठा कर पुलिस लाइन ले जाया गया विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू है। ऐसे में किसी को भी धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है।