BSP के 11 नए उम्मीदवारों का ऐलान; जौनपुर से धनंजय की पत्नी, डिंपल के सामने इस नेता ने संभाला मोर्चा…

BSP के तरफ से जौनपुर लोकसभा सीट के लिए जेल में बंद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अब बसपा भी एक्टिव मोड में आ गई है। इस बीच मंगलवार यानी 16 अप्रैल को मायावती ने एक और सूची जारी करते हुए 11 नए टिकट घोषित कर दिए हैं।

BSP के तरफ से जारी इस लिस्ट के तहत मायावती ने मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटे लाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडे, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा शमशुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला सिंह, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, जौनपुर पर मायावती ने जिस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है उसको लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म होता नजर आ रहा है। दरअसल, BSP के तरफ से जौनपुर लोकसभा सीट के लिए धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें, BSP चीफ ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है जब धनंजय सिंह खुद जेल की सजा काट रहे है। ऐसे में जौनपुर से उनकी पत्नी को खड़ा करने से इस बार का चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button