
गोंडा- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रिश्वत मांगने में BSA अतुल तिवारी बुरे फंस गए है….जानकारी मिली है कि फर्नीचर सप्लाई में 2.25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगी है…रिश्वत की रकम में 30 लाख एडवांस भी लिया…BSA और 2 समन्वयक पर FIR के आदेश दिए गए है…..
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत तीनों पर मुकदमा हुआ है…बता दें कि कुल 564 स्कूलों में फर्नीचर की सप्लाई होनी थी. BSA अतुल, प्रेमशंकर मिश्र,विद्याभूषण मिश्र सिंडिकेट चला रहे थे…इतना ही नहीं रिश्वत की बची रकम न मिलने पर ब्लैकलिस्ट भी कर दिया…फर्म के MD मनोज पांडेय ने कोर्ट में साक्ष्य दिए…









