दुबई से भारत जल्द आएगा कफ सिरप का सरगना शुभम जायसवाल, वीडियो जारी कर दी सफाई, अब खुलेगा बड़ा राज !

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कफ सिरप के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी का शुभम जायसवाल इसका मुख्य सरगना बताया जा रहा है, जो दुबई में फरार है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शुभम जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर सभी को चौका दिया। वीडियो में शुभम जायसवाल ने कफ सिरप मामले में खुद को फंसाए जाने की बात कही, तो वहीं विपक्ष के नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को बंद करने की अपील करता नजर आया। कप सिरप मामले में शुभम जायसवाल और उससे जुड़े लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेज होते ही अब शुभम जायसवाल दुबई से भारत आने के लिए बेकरार है। यही वजह है कि शुभम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जस्टिस्ट सिद्धार्थ वर्मा और अचल सचदेव करेंगे।

शुभम जायसवाल के वीडियो ने फैलाई सनसनी, अखिलेश यादव से भ्रम न फैलाए जाने की अपील

कोडीन सिरप तस्करी का सरगना शुभम जायसवाल का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शुभम जायसवाल ने सोनभद्र में पकड़े गए कफ सिरप मामले में दर्ज हुए मुकदमे में सफाई देते हुए कहा कि सोनभद्र में पकड़े गया कफ सिरप उसके ट्रेडर्स (शैली ट्रेडर्स) का नहीं है। कुछ अधिकारियों ने उससे पैसे की डिमांड की थी और जब पैसा नहीं मिला, तो दिल्ली के फर्म के कफ सिरप को उसका बताकर मुकदमे के उसका नाम शामिल किया गया।वही विपक्ष सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील करते हुए शुभम जायसवाल ने कहा कि इस मामले में नेताओं द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कप सिरफ जहरीला है और उसके पीने से मौत होती है। शुभम जायसवाल ने कहा कि मैं जहरीले सिरप बेचे और उसे खरीदा ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है। मेरे द्वारा बेचे गए कफ सिरप सामान्य खांसी की दवा है।

सीएम योगी से शुभम जायसवाल ने लगाई गुहार…

शुभम जायसवाल ने सोनभद्र और मध्यप्रदेश में पकड़े गए दवाओं से खुद को अलग बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए शुभम जायसवाल ने कहा कि उसके परिवार के लोग डरे है और वह डर को वजह से सामने अब तक नहीं आया। वही अधिवक्ता की मौत पर कहा कि राजा ज्योति आनंद की मौत शराब के सेवन से हुआ है, उक्त प्रकरण से उसका कोई संबंध नहीं है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button