
दिल्ली—-देश के कई राज्यों में SIR की प्रक्रिया चल रही है…लोग परेशान थे और कोशिश कर रहे थे कि SIR की प्रक्रिया उनकी जल्द से जल्द हो जाए और जो लोग रह गए हैं वो ये सोच रहे थे कि उनकी SIR प्रक्रिया के लिए थोड़ा सा समय और मिल जाए….
अब इन्हीं लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है…क्योंकि SIR की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है…जी हां 6 राज्यों में SIR की समय सीमा बढ़ी है…चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाई है….
यूपी समेत 6 राज्यों में समय सीमा बढ़ी है… बता दें कि यूपी में 31 दिसंबर तक SIR प्रक्रिया चलेगी. वहीं तमिलनाडु,गुजरात में 19 दिसंबर तक समय सीमा है….इसके अलावा मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर 23 दिसंबर तक SIR प्रक्रिया चलेगी….









