अखिलेश यादव का बड़ा बयान, नौजवानों व किसानों को लेकर दिखाया दरिया दिल !

जनविश्वास महारैली में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. पटना के गांधी मैदान में अखिलेश यादव को देखकर महारैली में भारी भीड़ उमड़ी.

Desk : जनविश्वास महारैली में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. पटना के गांधी मैदान में अखिलेश यादव को देखकर महारैली में भारी भीड़ उमड़ी. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महागठबंधन के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में अखिलेश भी जुट गए है. उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश ’80 हराओ’ का नारा दे रहा है, वहीं बिहार भी ’40 हराओ’ का नारा लगा रहा है.

बता दें कि अखिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश और बिहार मिलाकर 120 सीटें हो रहे है. यदि 120 सीटें हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा? आगे उन्होनें कहा कि 2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक भी हैं. ये लोग संविधान को नष्ट करना चाहते हैं.

दरअसल अखिलेश यादव पटना पहुंचते ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नारा तो यह होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 मिलाकर 120 हराओ, और भाजपा हटाओ. क्योंकि किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है. आगे अखिलेश ने कहा कि दस साल के भाजपा कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा.

Related Articles

Back to top button