आजमगढ़ को बहुत बड़ी सौगात, PM मोदी बोले- आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा…

पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम आजमगढ़ और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट समेत राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात दी है.

आजमगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ से उत्तर प्रदेश को 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी है. उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्ननाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान पीएम आजमगढ़ और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट समेत राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन में कहा कि पहले दिल्ली में कार्यक्रम होता था.आज आजमगढ़ में ही कार्यक्रम हो रहा है.आजमगढ़ विकास का नया अध्याय लिख रहा है.आज हजारों करोड़ों की सौगात मिल रही.हवाई जहाज के सफर को और सरल बनाएंगे.चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था. पहले नेता जनता की आंख में धूल झोंकते थे.पहले चुनाव से पहले पत्थर लगा जाते थे.

देश देख रहा है मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है.देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है.आज विकास परियोजनाओं को नई गति मिली है. आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.आजमगढ़ में जहाज उतरने का ठिकाना बन गया.अब पढ़ाई,दवाई के लिए बनारस नहीं जाना पड़ेगा. पहले की सरकारें गन्ना किसानों को तरसाते थे.भाजपा सरकार ने हजारों करोड़ों गन्ने का बकाया चुकाया.पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा. यूपी की छवि खराब करने की कोशिश की गई.डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है.डबल इंजन की सरकार ने यूपी की तस्वीर,तकदीर बदली.

आज यूपी में रिकॉड निवेश हो रहा है.अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ.यूपी का विकास हो रहा,तुष्टिकरण का जहर कम हो रहा.आजमगढ़ को एक परिवार के लोग अपना गढ़ समझते थे.मोदी का परिवार देश की जनता है.आज हर कोई कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार.

Related Articles

Back to top button