सिसोदिया को बदनाम कर रही केंद्र सरकार, 81 लाख की जब्ती को बताया जा रहा 52 करोड़ : आतिशी

उन्होंने बताया कि इस तरह ईडी के ही अभिलेखों के मुताबिक, सिसोदिया की संपत्ति मात्र 81 लाख की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने भाजपा पर फिर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार सिसोदिया के खिलाफ झूठ फैला रही है.

दिल्ली की आप सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठी खबरें प्रचारित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मीडिया में मनीष सिसोदिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त किए जाने की झूठी खबरें चलवाई जा रही हैं.

दरअसल, शुक्रवार को ही खबर थी कि दिल्ली शराब नीति के कथित घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर ली है. इसी मामले को लेकर आप की मंत्री ने सफाई देते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने इन खबरों को फर्जी और सरकार के इशारे पर मीडिया में प्रत्यारोपित बताया है.

वीडियो में आतिशी ने ईडी से जुड़े एक कागजात का हवाला देते हुए कहा कि 3 जुलाई के ईडी की आदेश के मुताबिक, मनीष सिसोदिया का 1 बैंक खाता और केवल 2 फ्लैट जब्त हुए हैं. उन्होंने आगे कहा है कि ईडी के ही दस्तवेजों में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के बैंक ऑफ बरोडा के खाते में, जिसमें मात्र 11 लाख रुपए थे, को जब्त किया गया है.

वहीं ईडी द्वारा जब्त किये गए सिसोदिया के दो फ्लैट्स के बारे में उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से एक फ्लैट वसुंधरा, गाजियाबाद में स्थित है. इस फ्लैट को मनीष ने साल 2005 में खरीदा था. उन्होंने यह भी बताया कि ईडी के ही मुताबिक इस फ्लैट की कीमत आज के डेट में मात्र 5 लाख 7 हजार रुपए हैं. वहीं दूसरे जब्त फ्लैट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ये मयूर विहार में स्थित है जिसकी ईडी के ही मुताबिक कीमत 65 लाख रुपए है.

उन्होंने बताया कि इस तरह ईडी के ही अभिलेखों के मुताबिक, सिसोदिया की संपत्ति मात्र 81 लाख की संपत्ति जब्त की गई है. उन्होंने भाजपा पर फिर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार सिसोदिया के खिलाफ झूठ फैला रही है.

Related Articles

Back to top button