AAP ने 5 प्रत्याशी किए घोषित, दिल्ली से 4 तो हरियाणा से उतारे एक…

दिल्ली आम आदमी पार्टी से जुड़ी इस वक्ता बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के लिए आप (APP) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Desk : दिल्ली आम आदमी पार्टी से जुड़ी इस वक्ता बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के लिए आप (APP) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ऐसे में जानकारी के मुताबीक आम आदमी पार्टी इंडिया लाइंस में है. और पांच राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन के साथ जिसमें 23 कैंडिडेट होंगे. आम आदमी पार्टी के जिसमें से पांच कैंडिडेट पहले ही है ऐलान कर दिए हैं.
जहां आप पार्टी ने पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए उनका नाम है.

  • नई दिल्ली से सोमनाथ भारती आप प्रत्याशी
  • साउथ दिल्ली सहीराम आप प्रत्याशी बनाए गए
  • वेस्ट दिल्ली महाबल मिश्रा को आप प्रत्याशी बनाया
  • ईस्ट दिल्ली से कुलदीप को आप प्रत्याशी बनाया
  • हरियाणा में कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता चुनाव लड़ेंगे

बता दें कि दिल्ली से आप पार्टी ने 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए है. जहां दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे है तो वहीं एक हरियाणा की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किए है. ऐसे में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होनें कहा है कि हमारे जो पांच कैंडिडेट की घोषणा हुआ है. कुलदीप कुमार को लेकर आतिशी बोलीं कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति को खत्म करना चाहती है.

आगे मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब सीट का बटवारा होता है, तो बोला जाता है ये जाट का सीट है, ये ब्राह्मण सीट है, लेकिन आम आदमी पार्टी ये देखती है. कौन दिल्ली के जनता के लिए काम कर रहा है. 2017 में पहली बार पार्षद बने उसके बाद 2020 में वो कोंडली विधानसभा से विधायक बने इसी मेहनत के वजह से पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया और आज ईस्ट दिल्ली से उनको उम्मीदवार भी बनाया है.

Related Articles

Back to top button