पिता के जनाजे में नहीं शामिल हो पाएगा Abbas Ansari, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…

खबर है कि कल सुबह 10 बजे अपने पैतृक गाँव के पुश्तैनी काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी का शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की बीते गुरुवार यानी 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस बीच उसके शव को लेकर पुलिस भी उसके पैतृक गांव गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है। परिवार के तमाम सगे सम्बन्धियों का मुख्तार के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मगर सबके मन में एक सवाल था कि क्या अपने पिता के जनाजे में उसका पुत्र अब्बास अंसारी शामिल हो पाएगा…?

दरअसल, पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए अंसारी परिवार ने जेल में बंद विधायक के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में  अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए उसके पेरोल को कैंसिल कर दिया है। यानी की अब मुख्तार के जनाजे में जेल में बंद अब्बास अंसारी नहीं शामिल हो पाएगा। आज सुप्रीम कोर्ट ने उसके पेरोल की रिक्वेस्ट पर सुनवाई से साफ़ इनकार कर दिया गया है। बता दें अब्बास इस वक़्त अभी कासगंज जेल में बंद है।

वहीं, खबर मिली है कि कल सुबह 10 बजे अपने पैतृक गाँव के पुश्तैनी काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी का शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद उसके भतीजे सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। 

Related Articles

Back to top button