Adani Group: गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी उछाल, दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में 16वें सबसे अमीर इंसान

अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार जारी उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में अचानक 4 पायदान ऊपर आ गये हैं। बीते शुक्रवार को दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में 20वें नबंर पर रहे गौतम अडानी सोमवार को शेयरों में आई तेजी से वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

अहमदाबाद. अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार जारी उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में अचानक 4 पायदान ऊपर आ गये हैं। बीते शुक्रवार को दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में 20वें नबंर पर रहे गौतम अडानी सोमवार को शेयरों में आई तेजी से वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है। 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में आए उछाल के बीच Adani Stocks भी रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। जिसके चलते गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में उनका कद भी बढ़ा है। सोमवार को शेयरों के धमाल के बाद वे एक दम से चार पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। गौतम अडानी दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गये हैं।

गौतम अडानी की नेटवर्थ की बात करें, तो बीते 6 कारोबारी दिनों में इसमें 50,000 करोड़ रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि सोमवार को Share Market में लिस्टेड गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ में एकदम से 4.41 अरब डॉलर या करीब 3,677 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इसके बाद गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Wealth) बढ़कर 70.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इस आंकड़े के साथ वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.

गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल के पीछे सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने Adani-Hindenburg मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का पूरी तरह से सच नहीं माना जा सकता। अमेरिका की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि अमेरिकी सरकार की जांच में शॉर्ट सेलर फर्म Hindenburg की अडानी ग्रुप को लेकर जारी की गई रिपोर्ट प्रासंगिक नहीं है। इसी का असर है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी उछाल देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button