गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए AEL ने हासिल किया वित्तीय समापन, परियोजना का 80 फीसदी हिस्सा अकेले पूरा करेगा अडानी समूह

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत अडानी समूह की सहायक कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) बदायूं से प्रयागराज तक 464 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी. तात्पर्य यह है कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का 80 प्रतिशत हिस्सा अकेले अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) पूरा करेगा.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां- बदायूं हरदोई रोड प्राइवेट लिमिटेड (BHRPL), हरदोई-उन्नाव रोड प्राइवेट लिमिटेड (HURPL) और उन्नाव प्रयागराज रोड प्राइवेट लिमिटेड (UPRPL) ने शुक्रवार को एक्सेस-नियंत्रित सिक्स लेन ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत वित्तीय समापन हासिल किया.

पीपीपी मोड के तहत DBFOT (Toll : Design, Build, Finance, Operate and Transfer) आधारित उत्तर प्रदेश (यूपी) में ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना (ग्रुप- II, III और IV) को आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा, DBFOT आधारित इस परियोजना के तहत निर्मित एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा.

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत अडानी समूह की सहायक कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) बदायूं से प्रयागराज तक 464 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी. तात्पर्य यह है कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का 80 प्रतिशत हिस्सा अकेले अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) पूरा करेगा.

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के रोड बिजनेस के सीईओ के पी माहेश्वरी ने कहा, “अपने विकास के लिए जरुरी, भारत रिकॉर्ड गति से सड़क के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, हमें पूरे देश में ये सड़क-संपर्क प्रदान करने की खुशी है.” “भारतीय स्टेट बैंक ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजनाओं (BHRPL, HURPL और UPRPL) के लिए INR 10,238 करोड़ की संपूर्ण ऋण आवश्यकता को रेखांकित किया है. एसबीआई की इस सुविधा के साथ, हम अपने देश और यूपी राज्य को एक और ऐतिहासिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के करीब एक कदम आगे बढ़ गए हैं.”

बता दें कि AEL का सड़क पोर्टफोलियो भारत के दस राज्यों में फैला हुआ है. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड देश के उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्य में कुल 6,400 किलोमीटर से अधिक सडकों का निर्माण कर रही है. AEL का सड़क पोर्टफोलियो की कुल संपत्ति 44,000 करोड़ रुपये की है.

Related Articles

Back to top button