अडानी की कंपनी ने रचा इतिहास, शेयर बाजार में मची खलबली, रॉकेट की तरह भाग रहें ये स्ट़ॉक…

शेयर बाजार में आए उछाल के बीच Adani Stocks भी रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। Adani Stocks शेयर बाजार में धमाल मचा रहे हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है। 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में आए उछाल के बीच Adani Stocks भी रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। जिसके चलते गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों (Worlds Top Billionaires) की लिस्ट में उनका कद भी बढ़ा है।

शेयर बाजार में स्टाक मचा रहें धमाल
शेयर बाजार में Adani Stocks धमाल मचा रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को तेजी आई और इनका बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया। बता दें कि अडानी ग्रीन सॉल्‍युशन एनएसई पर 11.17% बढ़कर 1,004.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 9.50%, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 17.13%, अडानी पोर्ट (Adani Port) 8.69%, अडानी पावर (Adani Power) 6.04%, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 11.03%, अडानी विल्‍मर (Adani Wilmar) 5.47% और अंबुजा सीमेंट 5.34% बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एआईसीटीपीएल 3 लाख से अधिक कंटेनरों की आवाजाही कर रचा इतिहास
अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) एक महीने में 3 लाख से अधिक कंटेनरों की आवाजाही करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है। AICTPL मुंद्रा में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है। एपीएसईज़ेड ने बीएसई फाइलिंग में कहा, एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, जबकि मार्च 2021 में हर दिन लगभग 10,000 टीईयू को संभालकर 2,98,634 टीईयू के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फाइलिंग में कहा गया है, “एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनरों को संभालने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है।

अडानी की नेटवर्थ में भी हुआ बड़ा इजाफा
अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार जारी उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में अचानक 4 पायदान ऊपर आ गये हैं। बीते शुक्रवार को दुनिया की टॉप अमीरों की लिस्ट में 20वें नबंर पर रहे गौतम अडानी सोमवार को शेयरों में आई तेजी से वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

6 कारोबारी दिनों में 50,000 करोड़ रुपये का इजाफा
गौतम अडानी की नेटवर्थ की बात करें, तो बीते 6 कारोबारी दिनों में इसमें 50,000 करोड़ रुपये का जोरदार इजाफा हुआ है। खास बात ये है कि सोमवार को Share Market में लिस्टेड गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ में एकदम से 4.41 अरब डॉलर या करीब 3,677 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, इसके बाद गौतम अडानी की संपत्ति (Gautam Adani Wealth) बढ़कर 70.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और इस आंकड़े के साथ वे 20वें पायदान से सीधा उछलकर अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

Related Articles

Back to top button