दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यूपी में 37 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी सत्ताधारी दल को उत्तर प्रदेश की जनता ने दोबारा राज्य की कमान सौंपी है। वही, PM नरेंद्र मोदी ने BJP सांसदों को संबोधित किया।
इस दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, हमारे सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला है। अगर ये पाप है तो मैंने पाप किया है। ये परिवारवाद में आता है मैं इसका जिम्मेदार हूं। देश में परिवारवाद ही जातिवाद को बढ़ाता है।
परिवारवादी पार्टियां ही जातिवाद की जिम्मेदार हैं। सभी सांसद अपने क्षेत्र का आंकलन करें। हारे हुए 100-100 बूथों का आकलन करें। पीए ने कहा, ऐसे बूथों की रिपोर्ट बनाए कि हम क्यों हारे? कारणों का पता लगाएं,ताकि सुधार किया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने द कश्मीर फाइल्स के बारें में बात करते हुए कहा, जो भी इस फिल्म में दिखाया गया है। उस सत्य को दबाने का प्रयास किया गया था।