ACS राधा रतूड़ी के बयान पर ADG प्रशांत कुमार का पलटवार कहा- ऐसे बयान प्रदेश पुलिस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण !

सोमवार को उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। जिसके बाद प्रदेश के ADG ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है...

सोमवार को उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। जिसके बाद प्रदेश के ADG ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राधा रतूड़ी के बयान को गैर जिम्मेदाराना कहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने ACS राधा रतूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड की ACS का बयान गैरजिम्मेदाराना हैं। बिना तथ्यों की जानकारी ये बयान दिया गया हैं। सिविल सर्वेंट को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। ये बयान खेदजनक,तत्थों पर आधारित नहीं है।

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के लिए ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रदेश में माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही हैं। यूपी पुलिस ऐसे बयान की निंदा करती है। गौरतलब हैं कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निर्दोषों को भी जेल भेजा जाता है और फर्जी खुलासे किए जाते हैं।

बतादें कि प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची थी इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगा दिया। डीजीपी और विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार की मौजूदगी में रतूड़ी ने कहा की यूपी पुलिस केस के फर्जी खुलासे करती है। ये बयान काशीपुर घटना के बाद आया है।

कांग्रेस का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी के बयान को लेकर कांग्रेस का कहना है कि राधा रतूड़ी ने इतना बड़ा बयान दिया है तो शायद उनके पास सबूत होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने से पहले अपने दामन पर भी उत्तराखंड पुलिस को देखना चाहिए कई आपराधिक घटनाएं अब तक हो चुकी हैं जिनका कोई खुलासा उत्तराखंड पुलिस नहीं कर पाई है।

Related Articles

Back to top button