cruise drugs case : आर्यन खान को  क्लीन चिट के बाद केंद्र ने दिए समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के बाद एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुसीबत खड़ी होती दिख रही है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ड्रग्स क्रूज मामले में वानखेड़े की गलत जांच के लिए उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच का आदेश दे दिया है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के बाद एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुसीबत खड़ी होती दिख रही है।  सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ड्रग्स क्रूज मामले में वानखेड़े की गलत जांच के लिए उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच का आदेश दे दिया है।

बता दे कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।  24 वर्षीय आर्यन खान, जो गोवा जाने वाले क्रूज पर मौजूद थे, जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम द्वारा छापेमारी की गई थी,  और उनको हिरासत में ले लिया गया और बाद में अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि वह समीर वानखेड़े ही थे जिन्होंने ड्रग्स क्रूज जांच में मुंबई टीम का नेतृत्व किया था।

फिर बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद स्टार किड 31 अक्टूबर को जेल से बाहर आ गया था। अब आर्यन और 5 अन्य जो ड्रग मामले में आरोपी थे, उन्हें चार्जशीट से बाहर कर दिया गया है।  एजेंसी के वरिष्ठ अफसर संजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि आर्यन खान के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलें।

Related Articles

Back to top button