नकुल नाथ के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद ने भी एक्स से हटाया कांग्रेस का लोगो, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

नकुल नाथ के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है।

लोकसभा चुनाव के पहले ही राजनीतिक गलियारों में दल बदल का खेल शुरु हो गया है. नकुल नाथ के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है।इससे पहले आज सुबह नकुल नाथ ने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस सांसद की जगह सिर्फ सांसद लिखा है।

आपको बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.और इसका अंदाजा इस तरह से लगाया जा रहा है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पार्टी का लोगो हटा दिया है.कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने X प्रोफाइल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है.हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

नकुल नाथ के बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल से कांग्रेस का लोगो हटा लिया है। सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस पार्टी छोड़ते हैं तो वो किस दल का हिस्सा होंगे, अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. इसी के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता और नकुलनाथ के पिता कमलनाथ भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं.दोनों के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button