दीवाली के बाद देश के कई शहरो में वायु प्रदूषण बहुत बड़ गया है। जिसके चलते कई लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। पटाखों के धुंए की वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। दिल्ली में आज सुबह AQI- 533 दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही नोएडा में भी वायु प्रदूषण से लोगों की हालत काफी खराब है। नोएडा में धुंध की सफेद चादर ने पूरे जिले को अपनी आगोश में ले रखा है. वहीं धुएं के कारण नोएडा में विजिबिलिटी काफी कम हो गई। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI )465 दर्ज किया गया है।
वहीं बुलंदशहर में भी हवा काफी जहरीली हो गई है। जिले मे एयर क्वालिटी इंडेक्स 465 के पार पहुंच गया है। जिले मे बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।