साफ-सफाई और बिजली कटौती की समस्याओं पर बोले एके शर्मा, कहा- लोगों की समस्याएं दूर करने की कर रहे कोशिश

प्रदेश में बिजली से जुड़ी तमाम शिकायतों पर भी अरविंद कुमार शर्मा ने खुलकर बयान दिए. उन्होंने कहा कि ऊर्जा से जुड़ी लोगों की समस्याएं दूर की जा रहीं है. विद्युत समाधान सप्ताह में सुबह आठ से रात नौ बजे तक अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश हैं जिससे लोगों कि शिकायत दूर हो सके.

(रिपोर्ट – संदीप खेर)

यूपी के शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने शनिवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने कहा कि नगर निगम को एक पंचामृत का लक्ष्य दिया है. जिसमें दैनिक सफाई पर विशेष जोर रहेगा.

भारत समाचार से खास बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्षदों और प्रतिनिधियों को सफाई व्यवस्था पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि हर गली हर मोहल्ले में कूड़े के ढेर को हटाया जाए और चौराहे का सौंदर्यीकरण कराया जाए. शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि मौजूदा समय में बाग बगीचे को ठीक तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है साथ ही जलाशय और सुख चुके तालाबों की सफाई कराना हमारी प्राथमिकता है.

जलाशय और सुख चुके तालाबों की साफ-सफाई के दौरान 15 दिनों के अंदर नए सरोवर के रूप में अमृत सरोवर बनाए जाने की बात शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री ने कही. वहीं प्रदेश में बिजली से जुड़ी तमाम शिकायतों पर भी अरविंद कुमार शर्मा ने खुलकर बयान दिए. उन्होंने कहा कि ऊर्जा से जुड़ी लोगों की समस्याएं दूर की जा रहीं है. विद्युत समाधान सप्ताह में सुबह आठ से रात नौ बजे तक अधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश हैं जिससे लोगों कि शिकायत दूर हो सके.

वहीं लखनऊ में पानी भरने की समस्या पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि,”मै खुद लोगों के बीच में गया था, कई लोग गुस्से में थे लेकिन ऐसा दोबारा ना हो और पानी को जल्द निकाला जा सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे है.” “जहां-जहां पानी भरता है उसके लिए सभी अधिकारियों एक-एक प्रोजेक्ट मान के कार्ययोजना बनानी होगी जिससे इस समस्या से निपटा जा सके और जलजमाव वाली जगहों का पानी मोटर द्वारा निकाला जाए.”

जलजमाव की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, पम्प से पानी निकालने के लिए पम्प की संख्या कम थी. इसके लिए मैंने स्मार्ट सिटी के माध्यम से 6 से 8 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है जिससे पम्प मशीन की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं फैजुल्लगंज में एक नाले को ठीक करने और साढ़े नौ किलोमीटर तक इसके निर्माण के लिए 45 करोड़ की धनराशि पास की है. ये काम जल्द ही पूरा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button