
लखीमपुर; जिले के दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम ने रात्रि प्रवास लखीमपुर में किया. इस दौरान उन्होंने जिले के दुधवा नेशनल पार्क का भ्रमण किया व कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिले के दुधवा नेशनल पार्क में सफ़ारी महंगी करने पर अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बिली अर्जन सिंह (दुधवा) नेशनल पार्क में 1700/- की सफ़ारी 6000/- की हो जाने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। लगता है यहाँ की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं। यहाँ गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 6, 2023
उप्र में बस सांड-दर्शन फ़्री है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बिली अर्जन सिंह (दुधवा) नेशनल पार्क में 1700/-की सफ़ारी 6000/-की हो जाने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं. लगता है यहाँ की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं. यहाँ गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं. उप्र में बस सांड-दर्शन फ़्री है.