सदन में गरजे अखिलेश, जातीय जनगणना, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश ने सपा सरकार में हुए कामों को भी सदन में गिनाया. करीब 1 घंटे के भाषण में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार की खूब खामियां गिनाईं..

लखनऊ- विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश ने सपा सरकार में हुए कामों को भी गिनाया. वहीं, सपा प्रमुख योगी सरकार की खामियों पर जमकर बरसे. सदन में अखिलेश यादव करीब 1 घंटे तक बोले. सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमलवार होते हुए कहा कि शूद्र ढाल न बनते तो आप सत्ता में नहीं आते. नेता सदन ही बता दें कि शूद्र कौन हैं? कोई जांघ से पैदा नहीं हो सकता है. भगवान सभी के हैं किसी एक के भगवान नहीं हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बिना जातीय जनगणना के सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता. अखिलेश ने कहा कि यहीं बहुत सदस्य हैं जो जातीय जनगणना चाहते हैं.

यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को बजट ही नहीं मिल रहा है. डिप्टी सीएम अस्पताल में छापा मारते हैं. सारा पैसा तो वित्त मंत्री के पास रखा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गलत नंबर मिला रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि एंबुलेंस के बिना मरीज दम तोड़ देते हैं. लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आती.

मेदांता अस्पताल नेताजी की देन-अखिलेश
अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि मेंदाता अस्पताल नेताजी की देन है. समाजवादियों की देन है कि लुलु मॉल लखनऊ में है. योगी सरकार पर हमलावर होते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार 6 साल में अटलजी के नाम पर यूनिवर्सिटी नहीं बना पाई. आज सीएम समाजवादियों की खरीदी टेबल पर साइन करते हैं. सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा पार्क नहीं बना पाए तो किसी का नाम ही बदल दो. हम 4 साल आने वाले नहीं, आपके यहां (बीजेपी) अदला-बदली हो सकती है.

अखिलेश ने गिनाए सपा सरकार के कार्य

अखिलेश यादव ने सपा सरकार में हुए कार्यों को सदन में गिनाया. अखिलेश ने कहा कि हाईकोर्ट की ऐतिहासिक बिल्डिंग हमने बनाई. पुलिस मुख्यालय को समाजवादियों ने बनाया. इस सरकार ने सिर्फ डायल 100 का नाम बदला है. तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा क्या आपके डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं! उन्होंने पूछा 6 साल में स्टेट बजट से कौन सी रोड बनाई गई, कौन-कौन सी 4 लेन रोड बनाई गई बता दीजिए.

PWD अपना बजट नहीं खर्च कर पाया-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अपना बजट नहीं खर्च कर पाया. PWD 27,770 करोड़ में से सिर्फ 7 हजार करोड़ खर्च कर पाया. योगी सरकार के बनाए एक्सप्रेस-वे में गाड़ी अंदर चली गई. यह छापामार सरकार चल रही है. दिल्ली में जो रहता है वो छापा ही मारता है. कांग्रेस भी सत्ता में थी तब छापा मारती थी. अखिलेश न कहा कि कांग्रेस के रास्ते पर बीजेपी भी चल रही है. 19 हजार एमओयू हवा में साइन किए गए हैं. बुनकरों को मिलने वाली सुविधाएं छीन ली गईं. सरकार को रोजगार दर बतानी चाहिए. यूपी का क्वालिटी एजुकेशन आज कहां जा रहा है, कृषि क्षेत्र का क्या हाल है? सरकार को नहीं पता!

GIS पर अखिलेश ने उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठाए. उन्होंने ने कहा कि टाई पहनकर लोगों ने GIS में लंच कर लिया. निवेशक कम पड़ गए तो फ्री फूड कूपन बांट दिए. टाई पहनकर लोगों ने फूड कूपन ले लिया. अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर वाली व्यवस्था हम स्वीकार नहीं करते. सेना में पर्मानेंट नौकरी होनी चाहिए. अखिलेश न कहा कि सरकार 4.2% बेरोजगारी दर बता रही है. लेकिन ये रोजगार और नौकरी का डाटा नहीं हो सकता.

नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी पिछड़ा- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि आर्थिक सलाहकार को तुरंत बदल देना चाहिए. नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी पिछड़ा है. सरकार 34% विकास दर कैसे हासिल करेगी यह बताए? अखिलेश ने कहा कि झूठ बताने के लिए एक संस्था को हायर किया गया है. सरकार ने डेटा मैनेज करने के लिए 200 करोड़ दिए हैं.

अखिलेश के भाषण के अन्य प्रमुख अंश

यूपी सरकार के पास स्थायी डीजीपी नहीं- अखिलेश
ये सरकार सिर्फ बातों और भाषण से चल रही – अखिलेश
हम कहां खड़े हैं सरकार को पता होना चाहिए- अखिलेश
जहां GIS हुआ वहां 20 दिन से सफाई नहीं हुई- अखिलेश
सरकार एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना देख रही- अखिलेश
कानून व्यवस्था का तो बुरा हाल है- अखिलेश यादव
सरकार ने जो बजट पेश किया वो दिशाहीन- अखिलेश
किसान की आय दोगुनी नहीं हुई – अखिलेश यादव
यूपी की स्थिति अभी सुधरी नहीं है – अखिलेश यादव

Related Articles

Back to top button