
कन्नौज. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सैफई से लखनऊ रवाना हुए हैं। सैफई से लखनऊ आते वक्त अखिलेश यादव तालग्राम कट पर रुके। अखिलेश ने यहां चाय की चुस्की ली और इस दौरान यूपी सरकार पर तंज कसने से नहीं चूके। अखिलेश यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है।
सैफई से लखनऊ आते समय अखिलेश यादव ने तालग्राम कट पर रुककर चाय की चुस्की ली। अखिलेश यादव ने कहा यह भी फॉरेंसिक लैब सरकार चालू नहीं कर पा रही है, जो समाजवादी लोग बना के चले गए उससे आगे कुछ भी बढ़ा नही पा रहे।
अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा यह ढाबा अपने आप खुल गया है, यह हमने नई चीज देखी अभी बुलडोजर आएगा यह भी हट जाएगा। आरक्षण पर अखिलेश यादव ने कहा सरकार की नीयत आरक्षण देने की नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है। भाजपा पिछड़ा और दलित विरोधी है।