अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का चुनाव आयोग को भेजा सबूत, छह पेज के जवाब में आरोपों की बौछार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत चुनाव आयोग को भेज दिया है। सपा ने चुनाव आयोग की नोटिस पर यह जवाब भेजा है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत चुनाव आयोग को भेज दिया है। सपा ने चुनाव आयोग की नोटिस पर यह जवाब भेजा है। मेल के जरिये साक्ष्य के साथ सपा ने चुनाव आयोग को यह जवाब भेजा है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों को सपा ने दोहराया है। 6 पेज के जवाब में सपा ने आरोपों की बौछार की है। चुनाव आयोग की नोटिस का बिंदुवार जवाब भेजा गया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली को विगत आम विधानसभा चुनाव 2022 में गलत ढंग से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए, उन नामों के सबूत सहित दस्तावेज और इस सम्बंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ तथा मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली से की गई शिकायतों की छायाप्रति तथा मीडिया की खबरों का संकलन ई-मेल से भेज दिया है।

अखिलेश यादव ने अपने पत्र में कहा है कि मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की विभिन्न जनपदों के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, नागरिकों और मीडिया की खबरों से मिली जानकारियों की जांच की मांग की गई थी किन्तु इसकी कोई जांच नहीं कराई गई। उन्होंने जांच के समय समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि को भी शामिल करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button