अखिलेश यादव ने हरदोई दौरे पर कांग्रेस और भाजपा सरकार पर कड़ी निंदा की, कही ये बात ?

अखिलेश यादव ने हरदोई दौरे पर कांग्रेस और भाजपा सरकार पर कड़ी निंदा की, कही ये बात ?

LokSabha elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हरदोई दौरे का आज दूसरा दिन है. आज अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. और अखिलेश यादव कल शाम हरदोई पहुंचकर कई नेताओं से लाकात की थी. मुलाकात के दौरान जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर बात की. हर जिले में प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा. प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, शिवपाल यादव सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बता दें कि हरदोई मे दो दिवसीय समाजवादी लोक जागरण कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. वहाँ दो दिवसीय समाजवादी लोक जागरण कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. शुक्रवार देर शाम को अखिलेश हरदोई पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुए. और प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जागरूक हो रहे हैं. अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस की तल्ख टिप्पणियां की.

ऐसे में अखिलेश यादव ने कांग्रेस द्वारा पिता को लेकर कही गई बात कि, “जो पिता का नहीं हुआ वह किसी का नहीं होगा” पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उनहोंने कहा मध्य प्रदेश के चुनाव में जीतने वाली सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी. और मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर खिलेश यादव ने चुटकी लिया. कमलनाथ के नाम आगे कमल लगे होने पर कटाक्ष किया. और जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पूर्व में जातिगत जनगणना न कराने का आरोप लगाया. उन्होनें कहा कि अब कांग्रेस को मजबूर होकर जातिगत जनगणना की मांग करनी पड़ रही है.

भाजपा सरकार पर महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए. 2022 में सरकार बनाने से चूकने पर 2024 में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाने की कही है. साथ ही बोले अखिलेश कि इंडिया गठबंधन का ही प्रधानमंत्री बनेगा. आज शनिवार को अखिलेश यादव कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे. अखिलेश के दो दिन हरदोई में प्रवास को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भरी जोश दिख रहा है। इसी दौरान पूर्व विधायक राजेश्वरी देव पूर्व सांसद उषा वर्मा के घर पहुंचे. और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button