Bhojpuri: ‘छठ करे चलेली गौरा’ में इस एक्ट्रेस का दिखा गजब का रुप, वीडियो देख मिल रही ये प्रतिक्रिया…

गाने में देखा जा सकता है कि चांदनी सिंह ने काफी मार्मिक भाव से छठ मईया का सुमिरन करते नजर आ रही है. वही एक्ट्रेस की ड्रेस की बात करें तो वो पारंपरिक वेसभूसा में नजर आ रही है

Desk: भोजपुरी इंडस्ट्री में छठ महापर्व को लेकर हर वर्ष विशेष तैयारी रहती है. इस बार भी भोजपुरी के कलाकार एक से बढ़ के एक नए गाने रिलीज कर रहें है. हाल ही में आर 9 भोजपुरी ( R9 Bhojpuri ) के आफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया है. जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. गाने के बोल ‘छठ करे चलेली गौरा'( Chhat Kare Chaleli Gaura ) है.

गाने को पारंपरिक अंदाज के थीम पर शूट किया गया है जो इसे काफी अलग बना रहा है. गाने में मुख्य भूमिका भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह ( Chandani Singh ) ने निभाया है. गाने को कुछ दिन पहले ही रीलीज किया गया जिसे खबर लिखे जाने तक 166,964 व्यूज मिल चुके हैं. गाने को भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) और भोजपुरी गायक अभिलाष ने गाया है.

गाने में देखा जा सकता है कि चांदनी सिंह ने काफी मार्मिक भाव से छठ मईया का सुमिरन करते नजर आ रही है. वही एक्ट्रेस की ड्रेस की बात करें तो वो पारंपरिक वेसभूसा में नजर आ रही है.गाने में छठ महापर्व की कुछ झालकियों को दिखाने का प्रयास किया गया है जो इसके वीडियो को काफी अलग और एट्रैक्टिव बना रहा है. गानें को लोगों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है.

छठ करे चलेली गौरा को इसी एल्बम के अंतर्गत रीलीज किया गया है. जिसे शिल्पी राज और अभिलाष ने गाया है और इस गाने को आर 9 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रीलीज किया गया है. गाने के संगीत से विजय गुड्डू ने सजाया है. वही गाने के लिरिक्स को पाण्डेय आकाश ने लिखा है. वीडियो निर्देशन गोल्डी जयसावाल ने किया है. कोरियोग्राफी बॉबी जैक्शन ने किया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV