
मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष, के मेकर्स ने आज फिल्म की नई रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है। और ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे उनके आलाव इस फिल्म में कृति सेनन और सेफ अली खान भी है।
और इस फिल्म को 3D में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने खुद फिल्म आदिपुरुष की रिलीज की घोषणा अपने ट्वीटर हैंडल पर की। वहीं कृति सेनन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी।
आपको बता दे कि यह फिल्म रामायण पर आधारित है। और इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार तो सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आयेंगे। वहीं कृति सेनन भी इस फिल्म में पौराणिक किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। और इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।