कम नंबर से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा

फेल होने या नम्बर कम आने पर छात्रों की पिटाई तो सुनी होगी पर टीचर की पिटाई आपने नही सुनी होगी। ताजा मामला झारखंड के दुमका का है, जहां प्रेक्टिकल में कम नंबर देना टीचरों को मंहगा पडं गया। कम नंबरों से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर जमकर पीट दिया।

फेल होने या नम्बर कम आने पर छात्रों की पिटाई तो सुनी होगी पर टीचर की पिटाई आपने नही सुनी होगी। ताजा मामला झारखंड के दुमका का है, जहां प्रेक्टिकल में कम नंबर देना टीचरों को मंहगा पडं गया। कम नंबरों से नाराज छात्रों ने स्कूल टीचर और क्लर्क को बांधकर जमकर पीट दिया।

झारखंड के दुमका के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे पेड़ से कुछ लोगों को बांधकर पीट रहे है। वीडियो का संज्ञान लेने पर पता चला कि यह घटना सोमवार की है। गोपीकंदर थाना क्षेत्र के सरकारी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उनको परीक्षा में D ग्रेड दिया है, जो कि फेल के बराबर माना जाता है।

पुलिस ने बताया कि रिजल्ट निकलने के बाद फेल हुए बच्चे नाराज हो गए और शिक्षक को पेड़ से बांध दिए। पुलिस प्रशासन के अनुसार उनको जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया तो स्कूल प्रशासन ने कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि अगर बच्चों के खिलाफ शिकायत और पुलिस केस हो जाएगा तो उनका भविष्य खराब हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button