Asur 2 : ‘तुझे अपने भगवान को जवाब देना है..’ धमाकेदार टीजर के साथ रिलीज डेट भी आई सामने

एक बार फिर अरशद वारसी असुर को पकड़ने की राह पर निकल पड़े हैं. ये असुर वही है, जो सीरियल किलर बनकर मासूम लोगों को मार रहा होता है.

Entertainment Desk: अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से धमाल मचाने अपने समाप्त हुए ‘असुर’ का दूसरा सीजन ‘असुर 2’ जल्द लेकर आ रहे हैं. कोरोना काल में आई मिस्ट्री थ्रिलर असुर वेब सीरीज ने लोगो के बिच में बहुत धमाल मचाया था हर किसी को खूब पसंद आई थ . एक बार फिर से वही धमाल माचने आ रही है असुर 2. ‘असुर 2’ का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी कर दिया गया है.जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है. एक बार फिर अरशद वारसी असुर को पकड़ने की राह पर निकल पड़े हैं. ये असुर वही है, जो सीरियल किलर बनकर मासूम लोगों को मार रहा होता है.

असुर 2 के दूसरे सीजन में सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभा रहे अरशद वारसी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे बरुण सोबती के बीच अनबन और इनका असुर से कनेक्शन देखने को मिलने वाला है.’असुर 2′ के फर्स्ट लुक प्रोमो को देख साफ लग रहा है कि दूसरा सीजन रहस्य, सस्पेंस और एड्रेनालाईन-प्रेरक रोमांच की एक रोलरकोस्टर होने वाली है. ‘असुर 2′ में कई स्टार नजर आने वाले है.इसमें अरशद वारसी और बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा, मियांग चांग, गौरव अरोड़ा, अमेय वाघ और अनुप्रिया गोयनका जैसे स्टारकास्ट नजर आने वाले हैं.’असुर 2’ 1 जून, 2023 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मुफ्त में रिलीज़ के लिए तैयार है.

असुर 2′ का फर्स्ट टीजर में अरशाद वारसी एक आदमी पर गन ताने हुए कहते हैं “तुझे अपने भगवान को जवाब देना है, मुझे किसी को नहीं.”ये देखने के बाद कुछ भी साफ नहीं हो रहा है और कई तरह के सस्पेंस क्रिएट हो रहे हैं और इस सीरीज को देखने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ रही है.

Related Articles

Back to top button