वायनाड में सांसद राहुल गाँधी के कार्यालय पर हमला, कांग्रेस ने इस संगठन पर लगाया आरोप…

Desk : वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के वायनाड स्थित कार्यालय पर हमला हुआ है. ये हमला शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ. कांग्रेस पार्टी ने इस हमले के पीछे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की शाजिश करार दिया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने इस हमले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एसएफआई पर आरोप जड़ा. कांग्रेस का कहना है कि एसएफआई के झंडे लिए हुए गुंडे कार्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की, हालांकि इस स्थिति में पुलिस पूरी तरीके से मूकदर्शक बन के रही.


वही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाली ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 3 बजे ये हमला कार्यालय पर किया गया. उन्होंने बताया कि एक समूह ने वायनाड सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर जबरन अतिक्रमण कर लिया. उन्होंने कार्यालय के लोगों के साथ ही राहुल गांधी के कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला किया.वही इसके पीछे के कारण को बताने में वो असर्थ रहे और कहा की हमला क्यों हुआ इसको लेकर कोई ख़ास जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस पर आरोप जड़ते हुए कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पुलिस की उपस्थिति में इस प्रकार की घटना होना चिंता का विषय है. इस घटना में सीपीएम नेतृत्व की स्पष्ट साजिश नजर आती है. पिछले 5 दिनों से ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. उसके बाद भी मुझे नहीं पता कि केरल सीपीएम केंद्र सरकार की तरह वायनाड सांसद पर हमला करने के रास्ते में क्यों जा रही है. मुझे लगता है कि सीताराम येचुरी जरूरी कार्रवाई करेंगे.”

Related Articles

Back to top button