अहिंसा के पुजारी थे हजरत अली…मेरे बयान से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं…धीरेन्द्र शास्त्री ने दी सफाई

उन्होंने कहा, मौला अली अहिंसा और मुसलमानो के भगवान है उनकी इज़्ज़त मेरे दिल में है। अगर किसी को मेरे कथन या बयान से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमा का प्रार्थी हूं।

बाबा बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेन्द्र शास्त्री ने आपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है। बाबा ने कहा की मौला अली अहिंसा के पुजारी थे और वो श्रेष्ठ है। हम सबके भगवान का सम्मान करते है और मैने मौला अली के बारे में पढ़ा।

उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। असल में कोई इंसान जिसके जिस्म में जिन था उससे मैंने पूछा की तुम्हारा क्या नाम है उसने कहा की अली तो मैने कहा की हमारे पास बजरंग बली है वो तुम्हारे भी बाप है। मौला अली अहिंसा और मुसलमानो के भगवान है उनकी इज़्ज़त मेरे दिल में है। अगर किसी को मेरे कथन या बयान से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमा का प्रार्थी हूं।

बता दें कि हजरत अली की टिप्पणी करने पर धीरेन्द्र शास्त्री का मुस्लिम समुदाय जमकर विरोध कर रहे हैं। सैफ अब्बास ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय खुलकर जवाब देगा। अली के बारे में गलत टिप्पणी न काबिले बर्दाश्त है।

Related Articles

Back to top button