सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने आज अपने सोशल मीडिया पर अपनी बहन करिश्मा कपूर को बेहद ही खास तरीके से विश किया है, उन्होंने बहन करिश्मा की बचपन की अपनी पसंद की फोटो डाल कर उन्हें विश किया है.जिसमे उन्होंने लिखा “आज सब बोलो है Happy Birthday Lolo ” फोटो में करिश्मा बहुत ही क्यूट नज़र आ रही है. जिसमे उन्होंने चेकप्रिंट में कार्टून स्टीकर वाला जम्पसूट पहना है.
करिश्मा कपूर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है. उनकी फिल्म ‘ दिल तो पागल है ‘ के गाने लोग आज भी गुनगुनाते है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया. जिनमे राजा हिंदुस्तानी , राजा बाबू, हम, साथ- साथ हैं, कुली no.1 जानवर , अनारी, जैसी कई फिल्में शामिल है.
उनकी करीबी दोस्तों ने भी उन्हें विश किया जिनमे मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर उनके साथ की फोटो लगाकर उन्हें विश किया है. साथ ही उनके गर्ल गैंग की मेंबर यानि अमृता अरोरा ने भी उनके लिए पोस्ट डाला उन्हें विश किया. साथ ही उनकी फ्रेंड पूनम दमनिया ने भी अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर बर्थडे विश किया. करिश्मा कपूर, करीना कपूर , अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा ,पूनम दमनिया बेस्ट फ्रेंड्स है. उन्हें अक्सर ही हॉलीडेज या पार्टीज में एक साथ स्पॉट किया जाता है.