भदोही. भदोही जनपद में भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि दूसरे देशों में जो नियम बनता है उन नियमों का पालन होता है। इस विषय में लोगों को बड़े हृदय से सोचना चाहिए और सरकार व कोर्ट जो कहती है वह फैसला करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में फिर से वह आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर हर वर्ग के लोगों के बयान आ रहे हैं इसी कड़ी में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बयान देते हुए कहा है कि यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की शक्ल बदल दी है। योगी जी बाहर है जिससे गुंडे अब अंदर हैं।
हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर अनूप जलोटा ने कहा कि दूसरे देशों में भी नियम बनता है उसका पालन होता है बड़े हृदय से लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए और वह फैसला करना चाहिए जो सरकार और कोर्ट कहती है। आपको बता दें कि भदोही में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनूप जलोटा पहुंचे हुए थे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है।