
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और आगजनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि समाज के अराजक तत्वों और हिंसा एवं आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन की सक्रियता और बढ़ गई व जगह-जगह पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की. यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने कई जिलों से 227 लोगों की पहचान की है.
इनमें से 48 लोगों को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है जबकि प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर से पुलिस ने क्रमशः 68, 50, 25, 8 और 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. हिंसा और पत्थरबाजी के एक दिन बाद यानी शनिवार को अब हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है. इन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.
पीएसी, पुलिसबल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीमें मौके पर तैनात हैं. बहरहाल, किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया है और धर्मगुरुओं से भी लगातार बातचीत चल रही है.