लखनऊ को 3300 करोड़ की बड़ी सौगात, सीएम बोले- अटल जी की विकास की रेखा को आगे बढ़ा रहे

लखनऊ को 3300 करोड़ की बड़ी सौगात दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी की विकास की रेखा को आगे बढ़ा रहे हैं.

लखनऊ– प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पूरे राज्य में विकास के मुद्दों को आगे बढ़ाते हुए लगातार काम कर रहे है. प्रदेश के कई जिलों में विकास की सौगत दी गई है.
डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार पर लगातार काम कर रही हैं. करोड़ों की सौगात प्रदेश वासियों को दी जा रही है.

इसी कड़ी में लखनऊ को 3300 करोड़ की बड़ी सौगात दी गई है. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी की विकास की रेखा को आगे बढ़ा रहे हैं.


2014 से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर था.और आज भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता हैं. 9 सालों से सुरक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर है.

सीएम ने ये भी कहा कि 80 करोड़ में फ्लाईओवर बनकर तैयार हुआ है. पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार हावी था. अब घर में घुसकर भारत जवाब देता है. विकास का कोई विकल्प नहीं होता है.
PM मोदी के नेतृत्व में भारत की नई पहचान बनी है. 2014 से पहले के भारत,आज के भारत में अंतर है. खास बात ये है कि अब लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बन रहे है.

आगे उन्होंने ये भी कहा कि पहले किसान शोषण का शिकार था. आज किसानों को लेकर पारदर्शी व्यवस्था है.पहले किसान भ्रष्टाचार के शिकार होते थे. आज किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. एक नए युग का शुभारंभ हो रहा है.

Related Articles

Back to top button