यूपी के निजी स्कूलों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, गिरफ्तारी के विरोध में प्राइवेट स्कूल बंद

यूपी के निजी स्कूलों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला है. यूपी के अधिकांश प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं.

लखनऊ-यूपी के निजी स्कूलों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला है. यूपी के अधिकांश प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं.

प्राइवेट स्कूल के बंद होने की वजह क्या है…वजह ये है कि आजमगढ़ में प्रिंसिपल, टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में बंदी की गई है.

बता दें कि छात्रा की आत्महत्या मामले में प्रिंसिपल, टीचर जेल गए थे. जेल भेजने के विरोध में आज पूरे स्कूल बंद कराए गए.

पूरा मामले पर क्या कहा गया ?
आजमगढ़ चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई बच्ची की मौत के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक पर कार्यवाही हुई थी, मामले को लेकर प्राइवेट स्कूलों ने आज प्रदेश भर में बंद का आव्हान किया. हालांकि कुछ स्कूल आज भी खुले हुए हैं.

वहीं इस मामले पर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर स्कूल आज बंद रहे और यह बस एक शांतिपूर्वक सांकेतिक प्रदर्शन था.उन्होंने बताया कि डीजी एजुकेशन विजय किरण आनंद ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित करने की बात कही है जो कि मामले की जांच करेगी कल से दोबारा पढ़ाई पहले जैसे शुरू हो जाएगी, बच्चों की पढ़ाई का जो लॉस हुआ है उसको लेकर अभिभावकों से माफी चाहता हूं लेकिन यह शिक्षकों की हक की लड़ाई है.आगे ऐसा ना हो बिना जांच के किसी पर एक्शन लेना गलत है.हमारा विरोध कोर्ट के आदेश को लेकर बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि उनके समक्ष जो तस्वीर रखी गई उसके आधार पर उन्होंने फैसला दिया है. पुलिसकर्मियों ने शिक्षकों पर फर्जी धाराएं लगाई हमारी नाराजगी उस पर है.

Related Articles

Back to top button