नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम

जहाँ एक तरफ विपक्ष इस सदमे से खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है। तो दूसरी तरफ नीतीश समर्थक आगामी रणनीति के लिए अभी से जुट गए हैं।

Bihar Politics: बिहार के सियासत में इस वक़्त भगदड़ का माहौल है। रविवार यानी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद अब शपथ ग्रहण कर लिया है। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

आपको बता दें कि आज सुबह नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के बाद अपने से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर जहां NDA सरकार के साथ मिलकर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है तो विपक्षी पार्टियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होते ही राजधानी पटना में पीएम के साथ नीतीश की तस्वीर वाले पोस्टर दिखने शुरू हो गए हो मानों जैसे इस पूरे मुद्दे पर नीतीश कुमार पहले से तैयारी कर चुके थे। जहाँ एक तरफ विपक्ष इस सदमे से खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है। तो दूसरी तरफ नीतीश समर्थक आगामी रणनीति के लिए अभी से जुट गए हैं।

इधर, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार और भाजपा द्वारा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद अब जैसे ही नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर उमंग की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Back to top button