
Bollywood Desk: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का आज बर्थडे है. आज श्रद्धा का 35वां जन्मदिन है. फैंस समेत अन्य बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां आज श्रध्दा के खास दिन लगातार बधाइयाँ दे रहें हैं. श्रद्धा ने अब तक कई बड़ी और अच्छी फिल्मे कर चुकी हैं और अपने अदा से सभी के दिलों पर राज करती आयीं हैं.
आशिकी,एक विलेन स्त्री, हैदर एक क्राइम और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्मो से श्रद्धा ने सबके दिलों पर राज करते आयीं हैं.
बता दें कि श्रद्धा एक्टिंग के साथ साथ गाने का भी शौक रखती है और कई मौकों पर उन्हें गाते हुए फैंस को नज़र आयीं है.
श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है और अपने फैंस को मौको मौको पर अपडेट करतीं रहतीं है, अब खुद अभिनेत्री का जन्मदिन है तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से खूब बधाइयाँ दे रहें हैं.
हालांकि इस मौके पर एक और खबर सामने आ रही है कि आने वाले समय में पहली बार रणवीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर एक फिल्म में नज़र आएंगी. फिल्म का नाम निकलकर सामने नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म अगले वर्ष जनवरी में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का नाम जल्द ही अनाउंस किया जायेगा. गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो चुकी है.