
बेंगलुरु; कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बीच सियासी जंग जारी है. नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. खूब रोड़ शो व रैलियां हो रही हैं. जेडीएस भी कर्नाटक में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है. लेकिन, कांग्रेस ने अपने एक बड़े दांव से भाजपा व जेडीएस को बैकफुट पर ला दिया है.
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित… pic.twitter.com/kQwxm0gEb4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे. बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. वहीं, नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की सुविधा मिलेगी.