Karnataka Assembly Elections; कांग्रेस की इन बड़ी घोषणाओं से उड़ी बीजेपी की नींद! जेपी नड्डा से लेकर पूरी भाजपा परेशान…

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली, बेरोजगारी भत्ता सहित कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

बेंगलुरु; कर्नाटक विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बीच सियासी जंग जारी है. नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. खूब रोड़ शो व रैलियां हो रही हैं. जेडीएस भी कर्नाटक में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है. लेकिन, कांग्रेस ने अपने एक बड़े दांव से भाजपा व जेडीएस को बैकफुट पर ला दिया है.

दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये दिए जाएंगे. बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. वहीं, नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की सुविधा मिलेगी.

Related Articles

Back to top button