कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गठबंधन के आने पर संपत्ति बांटने का किया दावा, BJP पर किया जमकर कटाक्ष

वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को वाराणसी का घोषणा पत्र जारी किया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। लोकसभा के चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है। बीजेपी और विपक्ष के बीच संपत्ति बंटवारे और मंगलसूत्र छीनने वाला बयान काफी तुल पकड़ लिया हुआ। जहां एक तरफ बीजेपी के नेता विपक्ष की सरकार आने पर संपत्ति को छीन घुसपैठियों ने बाटने का आरोप लगा रहे, तो वही विपक्षी नेता बीजेपी पर उद्योगपतियों को बचाने का दावा कर रही है। इस बयानबाजी के बीच वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीना ठोककर दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर संपत्ति जरूर बांटा जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उद्योगपतियों की संपत्ति को गरीब जनता में बांटने का वादा किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कॉरपोरेट घराने के लोग परेशान है, कि मोदी जी उद्योगपतियों की संपत्ति नहीं बचा पाएंगे। इंडिया गठबंधन आएगा तो उद्योगपतियों की संपत्ति जरूर बांटा जाएगा।

गृह मंत्री के पूर्वांचल को चंबल बताए जाने पर भड़के अजय राय

वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुधवार को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 2014 से पहले पूर्वांचल को चंबल की तरह देखे जाने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री के बयान की निंदा करते हुए पूर्वांचल के बीजेपी के नेताओं के साथ पूर्व के बीजेपी मुख्यमंत्रियों से सवाल किया ? अजय राय ने पूछा कि 2014 से पहले क्या पूर्वांचल चंबल था, यह बात बीजेपी के पूर्व सीएम और पूर्व के जनप्रतिनिधि बताए। अजय राय ने कहा कि पूर्वांचल को चंबल कहना बीजेपी को इस बार के चुनाव में भारी पड़ते। अजय राय यही नहीं रुके बल्कि पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी बीजेपी पर पलटवार किया और एक के बाद एक आरोप लगाते हुए बीजेपी पर देश की बेटियों के मंगलसूत्र छीनने का दावा किया।

इंडिया गठबंधन ने जारी किया वाराणसी का घोषणा पत्र

वाराणसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को वाराणसी का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ तमाम नेता मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र को लेकर अजय राय ने बताया कि कांग्रेस की यह घोषणा पत्र पांच न्याय और कांग्रेस के गारंटी को जारी किया गया है। वहीं उन्होंने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि पीएम मोदी ने वाकई अपने 10 साल के कार्यकाल में काम किया है, तो वह वाराणसी से नामांकन करके चले जाए। यदि काम किया होगा तो जनता उन्हें ऐसे ही जीता देगी, वरना उनके झूठे विकास के दावों को जनता इस चुनाव में सामने लाएगी।

Related Articles

Back to top button