Lata Mangeshkar के निधन को लेकर BJP का संकल्प पत्र कार्यक्रम स्थगित,अमित शाह, CM योगी कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि…

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आज बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली थी। लेकिन लता जी के निधन को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बीजेपी दफ्तर में लता जी को श्रद्धांजलि दी गई। 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। गृह मंत्री अमित शाह, CM योगी ने श्रद्धांजलि दी। डिप्टी सीएम केशव मौर्य,दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए, कहा- ‘लता मंगेशकर जी के निधन की खबर दुखद, मुझे लता दीदी का स्नेह,आशीर्वाद मिलता रहा, मधुर वाणी,सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।’

श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘स्वर कोकिला, ’भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर ने जिंदगी की आखिरा सांसे ली। बता दें, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हुआ।

आपको बता दें, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा। इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके दी। बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से वेंटिलेटर में रखा गया था।

बता दें, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था। लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।

Related Articles

Back to top button