राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह पर बम से हमला, 2 पुलिसकर्मी भी घायल, हालत गंभीर…

प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़  फायरिंग कर दी. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. यह पूरी घटना धमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है.

लखनऊ- प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़  फायरिंग कर दी. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. यह पूरी घटना धमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है.

खबर आ रही है कि बदमाशों ने वारदात के दौरान बमों का भी इस्तेमाल किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायल उमेश पाल व दो पुलिस कर्मियों को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा हैं. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आप को बता दें, प्रयागराज के चर्चित पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल गवाह हैं. फिलहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं.

Related Articles

Back to top button