
लखनऊ- प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. यह पूरी घटना धमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है.
प्रयागराज
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 24, 2023
➡राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह पर फायरिंग
➡गवाह उमेश पाल को मारी गई गोली,हालत गंभीर
➡फायरिंग में 2 पुलिस कर्मियों को भी लगी गोली
➡धूमनगंज के सुलेमसराय बाजार में कई राउंड फायरिंग
➡गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल.#Prayagraj pic.twitter.com/eBy8OGhdUD
खबर आ रही है कि बदमाशों ने वारदात के दौरान बमों का भी इस्तेमाल किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायल उमेश पाल व दो पुलिस कर्मियों को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा हैं. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आप को बता दें, प्रयागराज के चर्चित पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल गवाह हैं. फिलहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं.