उमेश पाल हत्याकांड पर BSP सुप्रीमो मायावती हुईं सख्त, अतीक अहमद को बताया सपा का प्रोडक्ट, किया ये बड़ा हमला…

राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से बवाल मचा है। विपक्ष यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है, तो वहीं मामले में सरकार भी बेहद सख्त नजर आ रही है। यूपी पुलिस की कई टीमें प्रयागराज में गोलियां बरसाने वाले शूटरों की तलाश में जुटी हैं। शूटरों की धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा है।

प्रयागराज। राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से बवाल मचा है। विपक्ष यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है, तो वहीं मामले में सरकार भी बेहद सख्त नजर आ रही है। यूपी पुलिस की कई टीमें प्रयागराज में गोलियां बरसाने वाले शूटरों की तलाश में जुटी हैं। शूटरों की धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर निशाना साधा है। मायावती ने अतीक अहमद को सपा का प्रोडक्ट बताया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा अगर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन दोषी मिलती हैं तो पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।

उमेश पाल हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर पार्टी का स्टैंड क्लियर किया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि उमेश पाल हत्याकांड को बसपा ने गंभीरता से लिया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जाँच में दोषी साबित होते ही पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा। अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, सपा ने ही इसे एमपी, एमएलए बनाया है।अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी।

राजूपाल की पत्नी और सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सपा विधायक पूजा पाल सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गई हैं। पूजा पाल ने सीएम योगी के नाम पत्र लिखकर Y+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। पूजा पाल ने लखनऊ की CBI स्पेशल कोर्ट में राजूपाल हत्याकांड में पैरवी के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है। पूजा पाल ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। पत्र में CM योगी से निवेदन करते हुए पूजा पाल ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

बता दें, राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बीएसपी विधायक राजू पाल की साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी। उमेश पाल उस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button