शिवपाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप- जनता के बीच नहीं जाते लोग, अफसर के माध्यम से जीतना चाहते हैं चुनाव

आजअखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने जसवंत नगर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।

उत्तर प्रदेश में मौनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में माहौल गर्म है। समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह की सीट मैनपुरी में पूरी ताकत झोंक दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समते पूरा कुनबा सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार और डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहा है। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत शिवपाल यादव जसवंतनगर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा।

शिवपाल यादव ने जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील के साथ-साथ बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का चुनाव नहीं होता है, BJP के लोग जनता के बीच नहीं जाते हैं, अफसर के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, सरकार गुंडई कर रही। समाजवादी पार्टी के कामों की तारीफ करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि सपा ने कभी किसी को नहीं धमकाया, सपा कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है। शिवपाल ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान कम मत होने देना।

आज शिवपाल यादव अखिलेश यादव के साथ चुनावी प्रचार के लिए जसवंत नगर पहुंचे। इससे पहले बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव एक मंच पर नजर आए। उस दौरान शिवपाल यादव ने बहू डिंपल की ऐतिहासिक जीत की अपील की थी। साथ ही मैनपुरी में जनसभा में शिवपाल यादव ने अखिलेश को छोटे नेताजी के खिताब से नवाजा। जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा हम चाहते हैं अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें। अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे। शिवपाल ने कहा मैं और अखिलेश एक हो गए हैं। पूरा परिवार एकजुट है।

Related Articles

Back to top button